रिश्वत लेते पकड़े गए सीनियर सहायक ने पूछताछ दौरान किए कई खुलासे

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 01:33 PM (IST)

जालंधर: बीते शनिवार को पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने तहसील कार्यालय जालंधर में तैनात सीनियर सहायक राजन चौहान को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया था। जिसे पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस की पूछताछ में कई रिश्वतखोरों के नाम सामने आ रहे हैं। जांच में राजन से यह भी पूछताछ हुई है कि उसने अभी तक किस-किस से रिश्वत ली है। इसके अलावा राजन ने अपनी नौकरी के दौरान जिन आवेदनों पर काम किया है उसकी भी जांच करवाने के लिए डी.सी. दफ्तर के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि 37 साल पहले खरीदे प्लॉट का इंतकाल चढ़ाने के बदले 20 हजार की रिश्वत मांगने वाले तहसील कार्यालय के सीनियर सहायक राजन चौहान को विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एस.एस.पी. दलजिंदर सिंह ने बताया था कि ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले हेमंत कुमार ने उन्हें शिकायत दी थी कि उक्त सीनियर सहायक ने प्लॉट का इंतकाल उसके पिता और चाचा के नाम पर करने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की थी। विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी सीनियर सहायक को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते मौके पर ही काबू कर लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News