पंजाब में बने इस पुल पर कभी हो सकता है बड़ा हादसा, मंजर देख आपके भी उड़ेंगे होश
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 05:29 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : हलका दीनानगर के अंतर्गत गांव साधना में नवनिर्मित खड्ड पर लगभग डेढ़ वर्ष पहले लाखों रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन इस पुल के दोनों ओर गहरी दरारें पड़ने के कारण कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है, जिससे इस पुल से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में इलाका निवासियों ने बताया कि यह पुल लगभग डेढ़ वर्ष पहले लाखों रुपए की लागत से बनाया गया था। यह पुल कोठे भगवानपुर, हेमराजपुर साधना को पचोवाल, रसूलपुर, झरोली, बियानपुर और चौता जैसे कई गांवों को जोड़ता है। लोगों का कहना है कि अभी तक एक ही बारिश हुई है, जिसके कारण इस पुल के दोनों तरफ लंबे-लंबे गड्ढे हो गए हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा सड़क हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस पुल का सुधार किया जाए ताकि कोई भी आने-जाने वाला व्यक्ति हादसे का शिकार न हो सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here