Punjab : रिश्ते हुए तार-तार, जीजा ने साले को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 05:18 PM (IST)

पट्टी  : पंजाब के तरनतारन में बड़ी वारदात का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तरनतारन में पड़ते पट्टी शहर में जीजा द्वारा अपने साले को मौत के घाट उतारने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक गुरप्रीत सिंह पुत्र पंजाब सिंह और मृतक का जीजा गुरप्रताप सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी पट्टी मिठाई बनाने वाले डिब्बे का काम करते थे। बताया जा रहा है कि जीजा गुरप्रताप सिंह द्वारा अपने साले गुरप्रीत सिंह को मौत के घाट उतारकर लाश को दबा दिया गया है। फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका कि कत्ल क्यों किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी गुरप्रताप सिंह को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है और लाश को कहां दबाया गया है, इसका पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News