BSF की कार्रवाई, भारत-पाक बॉर्डर पर करोड़ों की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 04:21 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : बी.एस.एफ. इंटेलिजेंस विंग की सटीक खुफिया जानकारी पर कार्यवाही करते हुए फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर की नजदीक बी.एस.एफ. के जवानों ने मोटरसाइकिल पर आते हुए एक नशा तस्कर को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ काबू किया है ।
यह जानकारी देते हुए बी.एस.एफ. पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि इंटेलीजेंस विंग को मिली जानकारी के आधार पर बी.एस.एफ. ने हजारा मोड़, बस स्टैंड के नजदीक नाका लगाया हुआ था जहां बी.एस.एफ के जवानों को मोटरसाइकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया मगर मोटरसाइकिल चालक ने अपना मोटरसाइकिल भगाने की कोशिश की जिसे बी.एस.एफ. के जवानों ने दबोच लिया और तलाशी लेने पर उस व्यक्ति से 14 पैकेट बरामद हुए जिनमें करीब 7 किलो हेरोइन है ।
बी.एस.एफ. की ओर से काबू किए गए इस नशा तस्कर को पूछताछ करने के लिए फिरोजपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है तथा उसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस नशा तस्कर से कई अहम सुराग मिले हैं तथा और भी बरामदगीयां होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार नशा तस्कर ने हेरोइन की यह खेप पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई थी जो आगे सप्लाई की जानी थी।
उन्होंने बताया कि यह बड़ी सफलता बी.एस.एफ. इंटेलिजेंस विंग की उत्कृष्ट कार्यक्षमता और सीमा सुरक्षा बल के जवानों की अटूट निष्ठा एवं सजगता को दर्शाती है, जो देश की सीमाओं को अंतरराष्ट्रीय तस्करी के खतरों से सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात प्रतिबद्ध हैं। जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here