सरहद पर BSF व Police की पाक तस्करों से मुठभेड़, करोड़ों की हेरोईन सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 05:34 PM (IST)

फिरोजपुर : भारत-पाक सरहद पर बी.एस.एफ. व काऊंटर इंटैलीजैंस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह बॉर्डर के गांव गजनी वालां में बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर व लुधियाना टीम की 2 पाकिस्तानी तस्करों से मुठभेड़ हो गई। आप्रेशन दौरान दोनों तस्करों को फायरिंग कर अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस व तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ दौरान एक के बाजू में गोली लगने से घायल होने की भी सूचना है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजमल और सिवना के रूप में हुई है।
इस बारे जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बार्डर पर बी.एस.एफ. व पंजाब पुलिस को सांझे आप्रेशन दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। फोर्स ने 2 पाक तस्करों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ दौरान 29.2 किलो हेरोइन बरामद हुई है और आगे की पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि कि ये तस्कर नशा कहां से लेकर आ रहे थे, और कहां इसकी डिलीवरी देनी थ। दोनों पाकिस्तान के जिला कसूर के रहने वाले हैं। बी.एस.एफ. जवानों का कहना है कि जैसे ही दोनों तस्कर नई फेंसिंग की ओर बढ़ने लगे तो जवानों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद दोनों तस्कर पकड़े गए।