पाक की नापाक साजिश! भारतीय सीमा में घुसा Drone, फायरिंग कर BSF ने खदेड़ा
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 08:49 AM (IST)
अमृतसर (नीरज): पाकिस्तान अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहा। बताया जा रहा है कि गुरुवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के सीमा सुरक्षा बल के जवानों को गांव राजपूताना , जिला-अमृतसर के पास के क्षेत्र में एक संदिग्ध पाक ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बी.एस.एफ. के जवान ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत एक्शन में आए और फायरिंग कर मार गिराया। वहीं इस घटना के बाद बी.एस.एफ. द्वारा तालाशी अभियान चलाया जा रहा है। पाकिस्तान अपनी घटियां हरकतों से बाज नहीं आ रहा। दरअसल, गुरुवार तड़के गांव में पाकिस्तान ड्रोन ने दस्तक दी, जिसके बाद बी.एस.एफ. ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।