फ्लैग मीटिंग में बी.एस.एफ. अधिकारियों ने पाकिस्तान के समक्ष उठाया ड्रोन का मामला

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 09:54 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार, मनदीप): फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर हुसैनीवाला के एरिया में लगातार 3 दिन देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन संबंधी बी.एस.एफ. ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया है। 

सूत्रों के अनुसार बेशक बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने इस संबंधी कुछ भी कहने से इंकार किया है, मगर गैर-सरकारी सूत्रों के अनुसार गत दिवस बी.एस.एफ. और पाकिस्तानी रेंजरों व अधिकारियों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में यह मुद्दा बड़ा गंभीर रहा और बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने बड़ी संजीदगी के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तानी ड्रोनों का विरोध किया है। पाकिस्तान की इस घटिया हरकत को देखते हुए बी.एस.एफ. ने फिरोजपुर बार्डर पर चौकसी और बढ़ा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News