बार्डर पर Pakistan की नापाक साजिश नाकाम, BSF ने पकड़ी 10 करोड़ की हेरोइन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 02:45 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर बीएसएफ मने 2 बोतलों में बंद 2 किलो हेरोइन बरामद की है।
यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने गांव कालू अराई के आई बी ट्रैक पर 2 व्यक्तियों के पैरों के निशान देखे और पूरे एरिया में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बीएसएफ को 2 बोतलों में बंद हेरोइन मिली, जिसका वजन 2 किलो है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई यह बोतलें बीएसएफ द्वारा अपने कब्जे में लेकर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन किन भारतीय तस्करों ने मंगवाई थी और आगे यह कहां सप्लाई की जानी थी। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रूपए बताई जा रही है।