बुलेट मोटरसाइकिलों पर बड़े एक्शन की तैयारी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 12:03 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले भर में बिना नंबर प्लेट और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बेखौफ दौड़ने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जरूरत है। गौरतलब है कि जिले भर में बुलेट मोटरसाइकिलों कैसे साइलेंसर उतारकर पटाखे मारने वालों ने आए दिन लोगों का जीना दुश्वार कर रखा हैं, जिसके संबंध में शहरवासियों ने एस.एस.पी. से पुरजोर मांग की है कि इन ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी मोटरसाइकिलें जब्त की जाएं।

जिले भर में जब भी कोई वारदात होती है, तो उस समय इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर मोटरसाइकिलों आदि की नंबर प्लेटों पर या तो गलत नंबर पाए जाते हैं या फिर उन पर कोई नंबर नहीं पाया जाता। वारदात को अंजाम देकर इन वाहनों पर फरार होने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए व उन्हें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए मजबूर किया जाए तो जिले भर में अपराध करने वाले अपने मक्सद में कामयाब होने से पहले दो बार सोचेंगे, लेकिन जिले भर में यह आम बात है कि युवा, खासकर अपनी मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेटों पर या तो नंबर बहुत छोटे अक्षरों में लिखवाते हैं या फिर नंबर प्लेट सही तरीके से नहीं लगवाते। इससे उनके नंबरों की पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसका फायदा अपराध करने वाले आरोपी आसानी से उठा लेते हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय गुरु नगरी में पिछले कई महीनों से रात के समय बुलेट मोटरसाइकिलों पर रोजाना होने वाले स्टंट और पटाखे मारने से लोग परेशान हैं।ये मोटरसाइकिलें ज्यादातर अमृतसर बाईपास से लेकर झबाल रोड, पुलिस लाइन क्षेत्र, काजीकोट रोड, रोही कंडा रोड, मोहल्ला नानकसर, मुरादपुरा और नूरदी के विभिन्न इलाकों में देखी जा सकती हैं, जिन्हें रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस जगह-जगह पर अनार के लगाए जाने का दावा करती है, लेकिन ये बुलेट मोटरसाइकिल चालक बेखौफ पटाखे मारते हुए आम लोगों और खासकर बुजुर्गों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शहरवासियों ने एस.एस.पी. से मांग की है कि रात में खुलेआम रेसिंग और स्टंट करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों पर जल्द शिकंजा कसा जाए।

इसी तरह ट्रैक्टरों पर बड़े स्पीकर लगाकर तेज़ आवाज में गाने बजाना आम बात हो गई है, जिससे ट्रैक्टर चालक के कान भी खराब हो सकते हैं, वहीं तेज आवाज के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में जिला एस.एस.पी. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस को बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखे मारने वालों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News