बुलेट सवार युवकों की दादागिरी, पुलिस के साथ की धक्कामुक्की, जानें मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 11:56 PM (IST)

जालन्धर : शहर के लतीफपुरा में स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कुछ युवकों का पुलिस के साथ विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि शहर के लतीफ़पुरा में शाम को बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक पटाखे की आवाज निकालते जा रहे थे तो इस दौरान पुलिस ने उनको रोक लिया गया। जब पुलिस ने उक्त युवकों को रोका तो वे पुलिस के साथ धक्कामुक्की करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से युवकों को जिप्सी में बिठाया और थाने ले जाना चाहा लेकिन युवक पुलिस के साथ हाथापाई पर उतर आए, जिसके बाद उन्हें जबरन थाने ले जाया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई जारी है।