Punjab : पंजाब में बड़ी वारदात, फिरौती न देने पर इमीग्रेशन मालिक पर बरसाई गोलियां

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 11:02 PM (IST)

तरनतारन  : 50 लाख रुपए की फिरौती न देने पर इमीग्रेशन मालिक की गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से बाइक सवारों ने गोलियां चलाई गईं। इस संबंध में थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अनमोल प्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 27 नवम्बर की शाम जब वह सुरक्षा गार्ड बलजीत सिंह के साथ ए.टी.एम. से पैसे निकालने के लिए अपनी कार में गया तो उसका ए.टी.एम. पास न होने के कारण वापस आ गया। उसने देखा कि स्कॉर्पियो गाड़ी उसकी पीछा कर रही है।

जब वह अमृतसर बाईपास चौक से झब्बाल रोड की तरफ जा रहा था तो उसके पीछे स्कार्पियो गाड़ी नजर नहीं आई। इस दौरान अचानक एक मोटसाइकिल सवार उसके पीछे आए, जिनके द्वारा उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गाड़ी के अगले शीशे व पीछे के हिस्से में गोलियां लगीं, जिसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। अनमोल प्रीत सिंह ने बताया कि करीब 8 माह पहले उसको विदेशी नंबर से फोन कर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी और फोन करने वाले ने अपना नाम हैरी चट्ठा बताया था। यह फायरिंग हैरी चट्ठा ने करवाई है।

वहीं डी.एस.पी. सिटी कमलमीत सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना सिटी के ए.एस.आई. चरणजीत सिंह ने अनमोल प्रीत सिंह के बयान पर हैरी चट्ठा और 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News