बर्गर किंग ने veg की बजाय non-veg बर्गर भेजा, लगा भारी जुर्माना

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:18 AM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर में जिला कंज्यूमर फोरम ने बर्गर किंग को अपने ग्राहक को वैज की बजाय नोन वैज बर्गर देने के मामले में 60 हजार 67 रुपए का जुर्माना लगाया है। जालंधर के रहने वाले मनीष कुमार ने बताया कि 2018 में उन्होंने बर्गर किंग को 2 वैज बर्गर आर्डर किए थे और बर्गर किंग के स्टाफ ने उन्हें नोन वैज बर्गर दे दिए। बर्गर खाने के बाद उनकी सेहत खराब हो गई और साथ ही उनकी धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची।
PunjabKesari, Burger King sent non-veg burger instead of veg
इसके बाद उन्होंने दिसम्बर में कंज्यूमर फोर्म में मुकद्दमा दर्ज कर इंसाफ की मांग की और अब फोरम ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए बर्गर किंग को 50 हजार जुर्माना, 10 हजार रुपए वकील की फीस और 67 रुपए मनीष को वापिस करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के इस फैसले पर मनीश ने कहा कि उसे कोर्ट पर भरोसा था और उसके साथ इन्साफ हुआ है।
PunjabKesari, Burger King sent non-veg burger instead of veg


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News