एक साथ पूरे परिवार की जली चिताएं, हर किसी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 24, 2020 - 10:42 AM (IST)

बठिंडा (बलविन्दर): बीते दिनों बठिंडा ग्रीन सीटी में एक परिवार के चार लोगों की तरफ से खुदकुशी करने का मामला सामने आया था। जानकारी मुताबिक शुक्रवार दोपहर को चारों लाशों के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम रस्म दाना मंडी के रामबाग में एक ही समय में की गई। इस दौरान मृतक के बड़े भाई अश्वनी गर्ग ने चार चिताओं को अग्नि दी। इसके साथ ही राजनितिक पार्टियों के राजनीतिज्ञ पूर्व विधायक स्वरूप चंद सिंगला, कांग्रेस नेता जैजीत सिंह, राजन गर्ग, पवन मनी, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के. के. अग्रवाल, राज नंबरदार के अलावा शहर का व्यापारी वर्ग शमशानघाट पहुंचा।

जिक्रयोग है कि घर के मालिक दविन्दर ने पहले अपने 2 बच्चों को और पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। दविन्दर गर्ग किसी समय शहर के कुछ अमीरों में आता था, जिसका काफ़ी पैसा चिटफंड कंपनी में डूब गया था, जिसके बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहता था। इस के चलते दविन्दर गर्ग ने पहले अपने बच्चों 14 वर्षीय लड़की, 10 वर्षीय लड़के और पत्नी को अपने रिवॉल्वर के साथ गोली मारी और खुद को भी गोली मार ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News