पेड़ से टकराई सवारियों से भरी बस, ड्राइवर और कंडक्टर की मौत, 9 जख्मी

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 02:53 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर कस्बा भंगाला के जंडवाल मोड़ पर हरियाणा रोडवेज की बस बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

PunjabKesari

बस ड्राइवर की पहचान सलीमदीन और कंडक्टर की पहचान कृष्ण कुमार के तौर पर हुई है। वहीं हादसे दौरान 9 सवारियां भी जख्मी हो गई, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मुकेरियां में दाखिल करवाया गया है। यहां एक की हालत को गंभीर देखते हुए मैडीकल कॉलेज अमृतसर रैफर कर दिया गया। यह बस दिल्ली से कटड़ा जा रही थी। हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे वाला हिस्सा पूरी तरह हादसाग्रस्त हो गया।

PunjabKesari

यात्रियों के अनुसार जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान सभी सो रहे थे और उनको पता नहीं लग सका कि यह हादसा कैसे हुआ। वहीं जांच अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि जख्मियों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और हादसे को लेकर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News