रैली दौरान सी.एम. चन्नी ने केबल माफिया को लिया आड़े हाथों, सफाई कर्मियों के लिए कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 04:21 PM (IST)

लुधियाना (हितेश/रिंकू): मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी द्वारा पंजाब में केबल चार्ज 100 रुपए फिक्स कर दिया गया है। सोमवार को लुधियाना में रैली को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि उन्होंने पंजाब में माफिया खत्म करने का जो सपना विपक्ष में रहते हुए देखा था वह अब पूरा हो रहा है जिसके तहत अवैध रूप से चल रही बादल परिवार या अकाली दल के नेताओं की बसें पुलिस स्टेशन में खड़ी नजर आ रही हैं और रेत के रेट 22 रुपए के मुकाबले 5.50 रुपए कर दिए गए हैं। चन्नी ने कहा कि आज भी पुलिस व प्रशासन के वही अधिकारी है लेकिन माफिया राज पर नकेल कसने का काम पूरी तेजी के साथ चल रहा है

इसी बीच उनके ध्यान में आया है कि केबल टी.वी. के लिए 400 से एक हजार रुपए महीना देना पड़ रहा है जिसकी वजह यह है कि केबल माफिया पर बादल के करीबियों का कब्जा है और उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे लोगों को राहत दिलाने के लिए केबल टी.वी. चार्ज 100 रुपए महीना करने का फैसला किया गया है। आने वाले समय के दौरान पंजाब के युवाओ को केबल टी.वी. कारोबार व बसों के परमिट दिए जाएंगे। चन्नी ने कहा कि अब तक 2 किलोवाट तक के कनेक्शन के बिजली बिल, पानी, सीवरेज के बकाया बिल माफ करने के अलावा बिजली व वाटर सप्लाई चार्ज कम किए गए हैं। इसी तरह आने वाले 10 दिनों में सफाई कर्मियों को रेगुलर करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News