पंजाब उपचुनाव: कैबिनेट मंत्री और विधायक देखेंगे पार्टी के प्रचार का काम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:13 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का काम कैबिनेट मंत्री व्यक्तिगत तौर पर देखेंगे। पंजाब के फगवाड़ा, जलालाबाद, दाखा और मुकेरियां विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा। 

मुख्यमंत्री की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार यहां पार्टी उम्मीदवारों से मुलाकात की और उनकी सरकार की सकारात्मक नीतियों तथा कार्यक्रमों को बताने के लिए प्रभावी कदम उठाने और अकाली दल और आम आदमी पार्टी के ‘‘दुष्प्रचार'' को उजागर करने के लिए कहा। बयान में कहा गया है, ‘‘तीन से चार कैबिनेट मंत्री व्यक्तिगत रूप से सभी चार सीटों पर पार्टी का प्रचार की देखरेख करेंगे।'' 

कांग्रेस ने जलालाबाद से युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमिंदर आवला को मैदान में उतारा है। यह सीट पहले शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के पास थी। पार्टी ने फगवाड़ा से बलविंदर सिंह धालीवाल, मुकेरियां से इंदु बाला जबकि दाखा से संदीप सिंह संधू को चुनावी अखाड़े में उतारा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News