वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आग लगने का मामला, घटना का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 01:28 PM (IST)
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : सीमावर्ती क्षेत्र के गांव कथलौर में वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में गत 2 दिन पहले अचानक आग लगने की घटना हुई। आज इस घटनास्थल पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने दौरान करके स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है।
पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जांच के बाद जो भी कारण सामने आएगा उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार की तरफ से यहां कुछ ही दिनों के अंदर ट्रैक्टर फायर ब्रिगेड की स्थाई रूप से व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा कुछ ट्यूबवेलों का इंतजाम भी किया जा रहा है, जोकि जल्द ही बोरिंग कराकर ट्यूबवेल का निर्माण कराया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर पानी उपलब्ध कराया जा सके और कर्मचारियों को यहां 24 घंटे स्थाई रूप से रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सेंचुरी पंजाब के बीच टूरिस्ट के तौर पर जानी जाती है। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here