शहीद भगत सिंह और उनके साथियों के शहीदी दिवस पर कैबिनेट मंत्री रंधावा ने भेंट की श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:08 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहीदी दिवस पर आज पंजाब के सहकारिता एवं जेल मंत्री सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा, शहरी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी, देहाती हल्के की विधायका मैडम सतिकार कौर एवं लाडी गहरी और पंजाब स्टेट इंफॉर्मेशन के चेयरमैन हनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी, एच एस बिट्टू सांघा आदि ने हुसैनीवाला भारत-पाक सरहद पर स्थित शहीदों के स्मारकों पर जाकर सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद बी.के दत्त को श्रद्धांजलि भेंट की और पंजाब माता की समाधि पर जाकर माथा टेका।
इस अवसर पर डीआईजी फिरोजपुर रेंज सरदार हरदयाल सिंह मान, डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल और एसएसपी भगीरथ सिंह मीणा एसडीएम अमित कुमार गुप्ता ,एडवोकेट गुलशन मोंगा और नसीब सिंह संधू आदि भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और परमिंदर सिंह पिंकी ने शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि आज इन शहीदों की शहादत की बदौलत हम लोग आजादी का आनंद ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद करवाने के लिए शहीद भगत सिंह और उनके साथी हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए। उन्होंने युवाओं को शहीद भगत सिंह और उनके साथियों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की अपील की। इस अवसर पर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कोविड के कारण इस बार शहीदों के स्मारकों पर पहले की तरह शहीदी कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया, मगर फिर भी देश के अलग-अलग कोनों से आकर लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की और स्मारकों पर आकर माथा टेका।