जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर कैबिनेट मंत्री जिम्पा का अहम बयान

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 08:58 PM (IST)

होशियारपुर (घुम्मन) : पंजाब के राजस्व मंत्री व होशियारपुर के विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा ने होशियारपुर में बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज के लिए बजट में 412 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का आभार व्यक्त किया है। इस कॉलेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटें होंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि होशियारपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद उधम सिंह के नाम पर रखा जाएगा और वह नवंबर 2022 में कॉलेज के स्थल का निरीक्षण भी कर चुके हैं। यहां से जारी एक बयान में जिम्पा ने कहा कि दोआबा की धरती पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज से पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेडीकल शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को अब विदेश नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इस मेडिकल कॉलेज में उन्हें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जाएगी। करीब 23 एकड़ क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। पिछली सरकारों ने मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन सी.एम. मान के नेतृत्व वाली सरकार इस पहलू पर विशेष ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और साफ पानी उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में बजट बढ़ने से यह स्पष्ट हो गया है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए सार्थक और गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News