सड़क पर पशु दिखें तो करें इन नंबरों पर कॉल

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 03:42 PM (IST)

जालंधर (वरूण): धुंध और कोहरे के बीच अक्सर सड़कों पर आ जाने वाले पशुओं के कारण हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। अब लोगों को इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सहयोग मांगा है।

जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने सूचना जारी कर कहा है कि अगर किसी सड़क पर पशु पाए जाते हैं तो शहर का कोई भी नागरिक ट्रैफिक पुलिस को सूचना दे सकता है जिसके बाद पशुओं को हटाने के लिए पुलिस की तरफ से उचित प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने 01812227296 नंबर जारी किया है जिस पर कॉल की जा सकेगी। इसके अलावा 9592918501 पर भी सम्पर्क किया जा सकेगा।

पंजाब केसरी के साथ बात करते हुए एसीपी ट्रैफिक हरविंदर सिंह भल्ला ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को इस मौसम में इहतियात बरतने को कहा गया है ताकि किसी की जान को जोखिम में न डाला जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को ओवरटेक, रांग वे पर वाहन चलाने तथा ओवर स्पीड से बचने के लिए कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News