कनाडा गए पंजाबी नौजवान की दर्दनाक हादसे में मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 05:59 PM (IST)

न्यूयार्कः कनाडा के राज्य ओंटारियो में गत दिवस हाईवे 17 पर निप्पीगन और थंडर वे के बीच एक कार -ट्रेलर के बीच भयानक सड़क हादसे में एक पंजाबी नौजवान मनदीप सिंह सोही (25) की मौत जबकि उसके साथ दूसरा नौजवान घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार मृतक मनदीप सोही 2 साल पहले स्टूडैंट वीजा पर कनाडा आया था। मनदीप ने टोरांटो से पिछले हफ़्ते ही अपनी पढ़ाई पूरी की थी। वह और उसका दोस्त टोरांटो से गत 30 दिसंबर, 2020 को टोरांटो से एडमिंटन जा रहे थे और उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक ट्रेलर के साथ टकरा गई। हादसे का कारण भारी बर्फबारी बताई जा रही है। हादसे में मनदीप सोही की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका शव पंजाब भेजने के लिए पंजाबी भाईचारे की तरफ से मदद की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News