कनाडा की सांसद अंजू ढिल्लों श्री हरिमन्दिर साहिब में हुए नतमस्तक
punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 04:50 PM (IST)

अमृतसर(ममता): कनाडा के राज्य क्यूबिक की पहली पंजाबी सांसद अंजू ढिल्लों आज सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुईं। इस दौरान उनके परिजन भी उनके साथ थे। श्री हरिमन्दिर साहिब के सूचना केंद्र में उनको शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अतिरिक्त सचिव बलविन्दर सिंह जौड़ासिंघा और अन्य ने सिरोपा और श्री हरिमन्दिर साहिब का मॉडल देकर सम्मानित किया।
सांसद अंजू ढिल्लों ने कहा कि अक्तूबर 2015 में सांसद बनने के बाद वह पहली बार इस पवित्र स्थान के दर्शन करने आई हैं और यहां आ कर उनको रूहानी आनंद प्राप्त हुआ है। कनाडा में पंजाबियों ने सफलता की बुलंदी को छुआ है और सारी कौम के लिए खुशी की बात है कि वहां की सरकार में 4 सिख मंत्री हैं। यह गुरु साहिब की कृपा से ही संभव हो सका है।
इस दौरान अतिरिक्त सचिव बलविन्दर सिंह जौड़ासिंघा के अलावा बलविन्दर सिंह काहलवां उप सचिव, जसविन्दर सिंह सूचना अधिकारी, अमृतपाल सिंह, जसपाल सिंह ढड्डे मैनेजर गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब तथा सांसद ढिल्लों के परिजनों में से हरदीप सिंह ढिल्लों, पिं्र. राम सिंह पड्डा, बीबी संतोष कौर, बीबी मनदीप कौर व परमिन्दर सिंह आदि मौजूद थे।