कनाडा के रक्षा मंत्री को नहीं मिलेगी 'बत्ती' वाली गाड़ी
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 02:46 PM (IST)

चंडीगढ़/होशियारपुरः कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन को पंजाब सरकार सुरक्षा तो मुहैया कराएगी, लेकिन उनकी गाड़ी पर बत्ती नहीं होगी। उनके सुरक्षा में साथ चलने वाली गाड़ियों पर नीली बत्ती लगी होगी। जिस गाड़ी में हरजीत सिंह सज्जन सफर करेंगे, उसके आगे दाईं ओर भारत और बाईं ओर कनाडा का राष्ट्रीय ध्वज रहेगा। जिस जिले से वह गुजरेंगे, उस जिले की एक पुलिस जिप्सी उनके सुरक्षा अमले में जुड़ती जाएगी।
पंजाब सरकार के पास गृह मंत्रालय से सज्जन की यात्रा संबंधी औपचारिक सूचना आ गई है। इसमें उनके अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर और चंडीगढ़ दौरे का ब्योरा है।इस संबंधी राज्य सरकार द्वारा संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों, एस.एस.पी. और पुलिस कमिश्नरों को भी सूचित कर दिया है। माहिलपुर के गांव बंबेली में जन्मे कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के पिता कुंदन सिंह सज्जन ने कैप्टन के बयानों पर हैरानी जताते हुए कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह को फ्रेंडली रहना चाहिए।
ढोल की थाप पर होगा स्वागत
गांव के सरपंच परमजीत सिंह ने कहा कि वह ढोल की थाप पर सज्जन सिंह का स्वागत करेंगे। गांव के लोगों को सज्जन सिंह से कोई शिकायत नहीं है। कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन सिंह पहली बार अपने पैतृक गांव आ रहे हैं। ऐसे में सभी लोग उन्हें सिर आंखों पर बिठाने को बेताब हैं। सज्जन सिंह का गांव में 20 अप्रैल को आने का प्रोग्राम है। उल्लेखनीय है कि हरजीत सिंह सज्जन 1970 में भारत से अपने पिता कुंदन सिंह सज्जन के साथ कनाडा में जा बसे थे। उस समय सज्जन सिंह दो साल के थे।