Coca Cola की Yellow ढक्कन वाली Bottel को लेकर सामने आई चौंका देने वाली बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 04:55 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी कोका-कोला पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल, कोका कोला के यैलो ढक्कन वाली बोतल को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। जी हां, कोका कोला कंपनी यहूदी धर्म से जुड़े लोगों के लिए अलग से ड्रिंक बनाती है। इस खास बोतल के ढक्‍कन का रंग लाल की बजाए पीला होता है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार यहूदी धर्म में कड़े नियम होते हैं, ऐसे में न‍ियमों का सम्मान करते हुए कोका-कोला पासओवर  (Passover) के लिए अपनी ड्र‍िंक का कॉर्न फ्री वर्जन बनाती है। इसकी पहचान आसानी से हो सके तो  चमकीले पीले रंग के ढक्कन से इन बोतलों को सील किया जाता है। 

PunjabKesari

लाल ढक्कन  वाली कोका-कोला की बोतल में हाई-फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप होता है जबकि पीले ढक्कन वाली बोतल में  गन्‍ने की शुगर मिलाई जाती है। ऐसे में  यहूदी धर्म से जुड़े ग्राहक अपने धार्मिक नियमों का पालन करते हुए छुट्टी के दौरान कोका-कोला का आनंद ले सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News