गैंगस्टर लखबीर लंडा ने फ्रूट व्यापारी से मांगी फिरौती

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 03:18 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌): थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने एक फ़्रूट के व्यापारी से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे वाली जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार अमन बेदी पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी वार्ड नंबर-14 पट्टी रूट का व्यापारी है। उसके मोबाइल पर गत दिनों व्हाट्सएप के द्वारा गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा पुत्र निरंजण सिंह ने कॉल करके 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब में AAP की सरकार बनते ही Action में MLA, देखें तस्वीरें

फिरौती की रकम न देने के अंतर्गत उसे कई तरह की धमकियां भी दी जा रही हैं। अमन बेदी पुत्र जसविन्दर सिंह ने यह मामला जब पट्टी पुलिस के ध्यान में लाया तो पुलिस की तरफ से तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना पट्टी सिटी में मामला दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी माहिरों की मदद के साथ इस मामले की आगे की जांच की जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए एस.पी इन्वेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने बताया कि मुलजिम लखबीर सिंह लंडा खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच ए.एस.आई सलविन्दर सिंह की तरफ से शुरू कर दी गई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News