Canada जाने का सपना देखने वालों को बड़ा झटका, कनाडा सरकार ने कर दिया यह बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 05:29 PM (IST)

पंजाब डैस्क : कनाडा जाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कनाडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार ने इमीग्रेशन पालिसी में बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते पंजाब से कनाडा वर्क वीजा पर जाने वाले व स्टूडैंट्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रुडो की सरकार ने यह फैसला आवास की कमी व सामाजिक बुनियादी ढांचे व इमीग्रेशन पालिसी पर बड़े वर्ग की नाराजगी के चलते लिया गया है। जिससे कि आने वाले समय में कनाडा में अगले तीन वर्षों के दौरान स्थायी और अस्थायी निवासियों की संख्या बहुत कम हो जाएगी।

बता दें कि इस पालिसी से जहां पूरे देश की जनता प्रभावित होगी, वहीं कनाडा में बसने वालों में अधिकतर संख्या पंजाबियों की है, जिसके मद्देनजर पंजाबी लोग कनाडा की इस नई पालिसी से ज्यााद प्रभावित होंगे। कनाडा में पंजाब की छात्र आबादी भी काफी अधिक संख्या में है, जोकि इस पालिसी से प्रभावित होगी। वहीं कनाडा की इमीग्रेशन पालिसी में बदलाव के कारण कारोबारियों में अपने श्रमिकों को खोने की चिंता भी बढ़ रही है। वहीं इस पालिसी से कनाडा की वर्क परमिट में भी भारी कटौती के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News