अंतर्राष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी की आत्महत्या के मामले में दर्ज केस को सिट ने किया रद्द
punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 09:20 AM (IST)

बटाला (बेरी): आज से कुछ माह पूर्व गुज्जरपुरा में प्लाट को लेकर हुए झगड़े के चलते घनिए-के-बांगर की पुलिस से तंग आकर अंतर्राष्ट्रीय महिला कराटे खिलाड़ी द्वारा जहरीली वस्तु खाकर की गई आत्महत्या के मामले में दर्ज हुए केस को सिट (एस.आई.टी.) ने रद्द कर दिया है। इस संबंध में आज प्रैस को जानकारी देते हुए आई.जी. बार्डर रेंज अमृतसर सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने बताया कि उक्त मामले संबंधी मृतका अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी कुलदीप कौर की बहन बलबीर कौर पुत्री स्वर्ण सिंह ने पुलिस से मांग की थी कि उसकी बहन की मौत की जांच एस.आई.टी. बनाकर की जाए।
एस.पी. मुख्यालय पठानकोट भागीरथ मीना आई.पी.एस. को एस.आई.टी. का चेयरमैन बनाया तथा उन्होंने अपने साथी अधिकारियों सहित इस मामले की जांच-पड़ताल की। आई.जी. परमार ने बताया कि जांच दौरान एस.आई.टी. ने पाया कि कुलदीप कौर ने 2 जनवरी 2018 को जहरीली वस्तु खाई थी जबकि उनका झगड़ा विगत 26 अक्तूबर 2017 को गांव गुज्जरपुरा के ही एक व्यक्ति से हुआ था। आत्महत्या विगत 26 अक्तूबर को हुए झगड़े से परेशान होकर नहीं की गई बल्कि उक्त झगड़े के 67 दिन बाद घरेलू झगड़े के चलते की है। एस.आई.टी. ने जांच में यह भी पाया कि मृतका के परिजनों ने जहरीली वस्तु खाने के तुरंत बाद या मौके पर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी जबकि 12 घंटे बीत जाने के बाद सूचित किया गया।
एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि कुलदीप कौर की मौत संबंधी दूसरी पार्टी के व्यक्तियों, महिलाओं व गवाहों पर दबाव बनाने हेतु पुलिस के पास झूठा बयान दर्ज करवाया गया था जिसके आधार पर पुलिस ने 3 जनवरी को संबंधित थाने में केस दर्ज किया था परन्तु मुकद्दमे के सभी कथित अभियुक्त निर्दोष साबित हुए हैं और जांच दौरान मुकद्दमे में लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं पाई गई। एस.एस.पी. ने कहा कि आई.जी. बार्डर रेंज सुरिन्द्रपाल सिंह परमार के निर्देशानुसार उक्त पर्चा रद्द कर दिया गया है।
एस.एस.पी. से करूंगी मामले के बारे में बात : बलबीर कौर
जब मृतका कुलदीप कौर की बहन बलबीर कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और वह 9 अप्रैल को एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन को उनके कार्यालय में मिलकर सारे मामले के बारे में बात करेगी और सिट द्वारा बनाई गई जांच रिपोर्ट की कापी भी प्राप्त करेगी। इस संबंध में अगली रणनीति रिपोर्ट हासिल करने और एस.एस.पी. घुम्मन से मुलाकात करने के बाद बनाई जाएगी।