किसान ऋण माफी व स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम साथ-साथ चलाएगी कैप्टन सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 09:10 AM (IST)

जालंधर (धवन): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य में अब किसान ऋण माफी तथा स्मार्ट फोन वितरण दोनों कार्यक्रमों को साथ-साथ चलाने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव होने के बाद अब मुख्यमंत्री ने सी.एम.ओ. के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि स्मार्ट फोन खरीद को लेकर जल्द ऑर्डर दिलवाएं।

पिछले 2 वर्षों में सरकार ने छोटे किसानों के दो-दो लाख रुपए के ऋण माफ किए हैं तथा अब अगले चरण में व्यापारिक बैंकों के अलावा खेत मजदूरों के ऋणों को भी माफ किया जा रहा है।  स्मार्ट फोन को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले नौजवानों की रजिस्ट्रेशन करवाई थी। यह स्मार्ट फोन शहरी क्षेत्रों में वितरित किए जाने हैं। सरकारी हलकों ने बताया कि स्मार्ट फोन देते समय सरकार एक वर्ष के लिए नैट का डाटा भी नौजवानों को मुफ्त उपलब्ध करवाएगी। सरकार स्मार्ट फोन देने के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों से बातचीत कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News