पंजाब की आबोहवा उतनी खराब नहीं जितना शोर मच रहा है: कैप्टन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:40 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यदि राज्य का किसान पराली को जलाना बंद कर दे तों केन्द्र सरकार किसानो को फसल पैदावार पर 100 रूपए प्रति क्विंटल का अधिक फायदा दे सकता है। कैप्टन आज दाखा विधान सभा क्षेत्र में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

कैप्टन सिंह ने कहा कि पराली जलाए जाने पर कंट्रोल करने को लेकर सरकार ने जिला स्तर पर अधिकारीयों की तैनाती की है। किसानों और लोगो को प्रदूषित हो रही हवा के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर हमे सभी को ही यह संकल्प लेना होगा कि गुरू की पवन को गंदला ना करे बलकि साफ  व प्रदूषित रहित रखने में अपना बनता योगदान डाले। कैप्टन सिंह ने माना कि कुछ इलाको में पराली को जलाने के मामले अवश्य सामने आए है,लेकिन जिस तरह मीडिया इस विषष पर रिपोर्ट कर रहा है,ऐसे हालात नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News