कैप्टन अमरेन्द्र सिंह केंद्रीय विदेश मंत्री जय शंकर से मिले
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 01:47 PM (IST)

जालंधर/दिल्ली (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक प्रोफैशनल व्यक्ति के देश का विदेश मंत्री बनने से जनता को उनसे भारी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि जयशंकर को विदेश मामलों का भारी अनुभव प्राप्त है जो देश के लिए सहायक सिद्ध होगा। कै. अमरेन्द्र सिंह ने जयशंकर से मुलाकात के दौरान उनके पिता के. सुब्रह्मण्यम को याद करते हुए कहा कि सुब्रह्मण्यम कारगिल रिव्यू कमेटी के चेयरमैन थे। वह एन.एस.सी. सलाहकार बोर्ड के भी अध्यक्ष रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विदेश मंत्री के रूप में जय शंकर को उनका पुराना अनुभव काम आएगा।
इस दौरान उन्होंने विदेशों में फंसे पंजाबी नौजवानों के मुद्दे पर भी विदेश मंत्री जय शंकर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कई बार पंजाबी नौजवान एजैंटों के हाथों गुमराह होकर विदेश चले जाते हैं, परन्तु वहां पर उनका शोषण होता है। इन नौजवानों को विदेशों से स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार को सहयोग देना चाहिए। विदेश मंत्री ने भरोसा दिया कि भारत सरकार इस संबंध में पंजाब सरकार को अपनी ओर से पूरा सहयोग देगी।
कैप्टन जाएंगे अमरीका दौरे पर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का अमरीका जाने का भी कार्यक्रम बन रहा है। बताया जाता है कि कै. अमरेन्द्र सिंह अगस्त महीने में अमरीका के दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरे की अभी आधिकारिक रूप से रूपरेखा तैयार होनी बाकी है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कै. अमरेन्द्र सिंह केवल एक ही सरकारी दौरे पर गए हैं। पहले तो वह इंगलैंड के दौरे पर गए थे, उसके साथ ही वह एक अन्य देश में व्यक्तिगत दौरे पर गए थे। बताया जाता है कि अमरीका में बसे अप्रवासी पंजाबियों द्वारा लगातार कै. अमरेन्द्र सिंह को अमरीका आने के लिए कहा जा रहा है। अब देखना यह शेष है कि कै. अमरेन्द्र सिंह अगस्त के शुरू में ही अमरीका दौरे पर जाते हैं या फिर स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद विदेश दौरे पर जाते हैं। कैप्टन के दौरे को लेकर अप्रवासी काफी उत्साहित होंगे तथा उन्हें कांग्रेस के साथ जोडऩे में मदद मिलेगी।