सिमरजीत बैंस के निशाने पर कैप्टन और अकाली
punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 04:23 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): लोक इन्साफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से हरसिमरत बादल के खिलाफ दिए बयान पर बोलते कहा कि कैप्टन और बादल परिवार दोनों आपस में मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि एस.टी.एफ. की रिपोर्ट मुताबिक कैप्टन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर कोई कार्यवाही नहीं की।
उन्होंने कहा कि जितनी देर तक बड़े मगरमच्छ नहीं पकड़े जाते, तब तक नशों पर रोक नहीं लग सकती। बैंस ने कहा कि अकाली दल कब तक बचता रहेगा। अकाली दल से अलग होकर भाजपा के चुनाव लडऩे की इच्छा पर बैंस ने कहा कि यह बांसुरी 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद भी भाजपा ने बजाई थी परन्तु उनकी ‘टांय टांय फिस्स’ हो गई थी। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की झूठी बियानबाजी है।