कैप्टन और सिद्धू 19 जनवरी को करेंगे रोड शो
punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 08:00 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू 19 जनवरी को अमृतसर में रोड़ शो आयोजित करेंगे। अमृतसर से लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने बताया कि रोड शो की तैयारी को लेकर अमृतसर के नौ विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेसी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है और बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब अकाली दल और भाजपा एक साजिश के तहत कैप्टन सिंह और विधानसभा हलका पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू को एक दूसरे के विरोधी बता रहे हैं। औजला ने कहा कि पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल एवं भाजपा नेताओं के पास और कोई मुद्दा नहीं होने के कारण वह लोगों का ध्यान बाटा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के लोग जागरूक हो गए हैं और सिद्धू के अमृतसर पहुंचने पर लोगों ने जिस तरीके से उनका शानदार स्वागत किया है, उसके बाद विरोधी बौखला गए हैं। अकाली दल-भाजपा गठजोड़ को अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह भी 300 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में जल्द ही जेल जायेंगे।