कैप्टन का ऐलान, बाढ़ प्रभावित इलाकों को दी जाएगी 100 करोड़ की राशि

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 05:20 PM (IST)

रूपनगर: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज रूपनगर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके उनके साथ स्पीकर राणा के.पी. भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात का जायज लिया। इस मौके कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जल्द ही हालात आम होने का भरोसा दिया। 

flood in punjab

कैप्टन ने ऐलान करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों को 100 करोड़ की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिंदगी को रास्ते पर लाने के लिए सरकार की तरफ से उचित कदम उठाए जाएंगे और जो भी नुक्सान हुआ है, उसकी सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ भी मिले और लोगों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। वहीं बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से हैल्पलाइन नंबर किए गए हैं। 

PunjabKesari

पंजाब में बीते दिनों से पड़ रही भारी बारिश के कारण कई गांव पानी की लपेट में आ गए हैं।पंजाब में पानी-पानी होने के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं और कई लोग घरों से बेघर हो गए हैं।रूपनगर हैडवर्कस से 2.40 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया है। जोरदार बारिश के कारण रविवार को  छह लोगों की मौत हो गई। 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News