ED मामले में झूठ बोलने पर कैप्टन जनता से माफी मांगें: AAP

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह पर ई.डी. मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाते लगाया है। ई.डी. की ओर से बेटे रणइंदर सिंह को फिर तलब करने के आदेश ने कैप्टन का झूठ बेनकाब कर दिया है। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ झूठा प्रचार कर रही है कि उनके परिवार के खिलाफ ई.डी. के पास केस चल रहा है। 

‘आप’ ने झूठ बोलने के आरोप में कैप्टन को समूह पंजाबवासियों से माफी मांगने की भी मांग की है। नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हैरानीजनक बात है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे कैप्टन सरेआम झूठ बोल रहे हैं कि उनके परिवार पर ई.डी. का कोई केस नहीं चल रहा है। इससे पहले भी कैप्टन किसानों के झूठे ही हितैषी बनते हुए मुद्दे केंद्र सरकार के पास उठाने का दावा कर चुके हैं, परंतु बाद में खुद ही मान गए कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बैठक दौरान कोई भी किसानी मुद्दे को लेकर विचार-विमर्श नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News