कैप्टन का चीन से किनारा, भारतीय कंपनी LAVA से खरीदे ''स्मार्टफोन''

punjabkesari.in Monday, Aug 10, 2020 - 10:57 PM (IST)

जालंधरः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने चीन से किनारा कर लिया है क्योंकि 12 अगस्त युवा दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले मोबाइल फोन चीन के नहीं बल्कि भारतीय कंपनी लावा के हो सकते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि मुुख्यमंत्री द्वारा चीन के सामान का बाईकाट कर चीन से किनारा कर लिया गया है। पंजाब सरकार द्वारा भारतीय कंपनी लावा से यह मोबाइल फोन खरीदे जाने के बारे में बताया जा रहा है। बता दें कि कैप्टन द्वारा पहले विद्यार्थियों को बांटे जाने वाले स्मार्टफोन चीन से खरीदने की बात कही गई थी। 

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों को मोबाइल फोन देने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। आने वाली 12 अगस्त यानि युवा दिवस के मौके पर 12वीं के 1 लाख 74 हजार 15 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार द्वारा सारे जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नरों को कहा गया कि कोविड-19 के कारण सारी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सही जगह पर छोटा सा प्रोग्राम आयोजित किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News