मंत्रीमंडल और अफसर के विवाद को सुलझाने के लिए कैप्टन ने खेली ''लंच डिप्लोमैसी''

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पिछले दिनों मंत्रीमंडल और अफसर के बीच पैदा हुए टकराव के बाद नाराज़ हुए मंत्रियों और विधायकों को मनाने के लिए आज मुख्यमंत्री ने नया दाव खेला। मुख्यमंत्री ने नाराज़ मंत्रियों -विधायकों और नेताओं को आज अपने फार्म हाऊस पर दोपहर के खाने के लिए बुलाया। यह भी सूचना है कि इस लंच साथ-साथ मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ अहम मीटिंग भी की। कोविड -19 कारण जारी लॉकडाउन के बाद यह पहली बार है जब विधायक मुख्यमंत्री के साथ आमने -सामने हुए। पिछले दो महीनों से विधायकों में लगातार नाराज़गी देखने को मिल रही थी और वह मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के लिए ज़ोर डाल रहे थे। सूत्रों मुताबिक मुख्यमंत्री ने अपने फॉर्महाउस पर कांग्रेस विधायक दल (सी. ऐल्ल. पी) को दोपहर के खाने पर बुलाया। सूत्रों मुताबिक इस लंच मीटिंग दौरान कांग्रेसी नेता मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सामने मुख्य मुद्दे रखे, जिन की बात वह अक्सर करते आ रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News