हरीश रावत पर बरसे कैप्टन, कहा-पंजाब कांग्रेस का कर दिया बंटाधार

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 06:27 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत पर तीखा हमला किया है। कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने टवीट कर हरीश रावत को आड़े हाथों लिया है। हरीश रावत ने बुधवार को एक टवीट किया था, जिसमें कैप्टन के भाजपा के साथ हाथ मिलाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। इसका जवाब देते हुए कैप्टन ने कहा है कि हरीश रावत को धर्म-निरपेक्ष की बातें नहीं करनी चाहिए। कैप्टन ने कहा कि शायद हरीश रावत भूल गए हैं कि कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ज्वाइन करवाई थी, जबकि वह 14 साल भाजपा के साथ रहकर आए थे। उन्होंने कहा कि नाना पटोले और आर. रैड्डी जैसे लोग आर.एस.एस. से कांग्रेस में आए थे। 

परगट सिंह का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि वह भी 4 साल अकाली दल में रहे हैं। कैप्टन ने आगे कहा है कि आज उन पर अकाली दल के साथ सहयोग के आरोप लग रहे हैं। जबकि अकाली दल के राज में ही उन्होंने 10 साल तक अदालत के केस भुगते हैं और अगर ऐसी स्थिति थी तो वह पंजाब में कांग्रेस को 2017 में जीत कैसे दिला पाए। सवाल खड़ा करते हुए कैप्टन ने कहा कि हरीश रावत को लगता है कि वह कांग्रेस को डैमेज कर रहे हैं, लेकिन खुद कांग्रेस ने उन पर विश्वास न करके सिद्धू जैसे अस्थिर व्यक्ति के हाथ में कमान सौंप दी, जिससे कांग्रेस का नुक्सान हुआ है। 

 

 

 

 

 

 

 

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News