विदेश जाने के लिए तैयार 50 हजार Students के लिए राहत लाया कैप्टन का फैसला
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 01:37 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पंजाब सरकार द्वारा आईल्ट्स कोचिंग इंस्टिट्यूट्स खोलने की घोषणा के बाद जिले के लगभग 1 हजार अधिकृत इंस्टिट्यूट्स के साथ उन 50 हजार स्टूडेंट्स को फायदा होगा जो 12वीं के रिजल्ट के बाद अपनी आगे की पढ़ाई विदेश में करना चाहते हैं। क्योंकि बिना आईलेट्स के विदेशी शिक्षण संस्थानों में दाखिले की संभावनाएं कम हैं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा 19 अप्रैल को राज्य भर के सभी आईल्ट्स कोचिंग इंस्टिट्यूट्स को एहतियातन बंद कर दिया गया था। शुक्रवार को 62 दिन बाद इन इंस्टिट्यूट्स को दोबारा खोलने की सशर्त अनुमति दे दी गई है, जिसके अनुसार आईल्ट्स इंस्टिट्यूट्स स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी वैक्सीन की पहली डोज़ लगी होनी अनिवार्य है। इसके साथ साथ कोचिंग सेंटर अन्य सभी गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करेंगे।
इंस्टिट्यूट्स संचालकों ने पंजाब सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। अधिकतर संचालकों का कहना है कि वह अपने स्टाफ को पहले ही वैक्सीन की डोज़ लगवा चुके हैं और इसके साथ ही पंजाब सरकार की अन्य गाइडलाइन्स का भी सख्ती से पालन किया जायेगा।