पंजाब में स्कूल फीस को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर बोले कैप्टन, फिर जाएंगे अदालत

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 06:56 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि हाई कोर्ट की तरफ से प्राईवेट स्कूलों को लॉकडाउन समय के लिए विद्यार्थियों से फीस लेने की मंजूरी देने के फैसले खिलाफ पंजाब सरकार अपील करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेडिकल माहिरों की हरी झंडी मिलने तक स्कूलों को खोला नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

पटियाला में कुछ पेरेंट्स की तरफ से स्कूल खुलने के लिए किये रोष प्रदर्शन पर सवाल पूछे जाने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी वीडियो कान्फ़्रेंस में कहा कि वह बच्चों की सेहत के साथ किसी किस्म का समझौता नहीं करेंगे। मैं तब तक स्कूल नहीं खोलूंगा जब तक मुझे इस मामले पर मैडीकल सलाह नहीं मिल जाती। लॉकडाउन के समय स्कूलों की तरफ से फीस लेने  पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने प्राईवेट स्कूलों को जो समय नहीं पढ़ाया गया, उस की कोई भी फीस नहीं लेने का सही फ़ैसला लिया था। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने पर पेरेंट्स के पास से फीस लेना गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार की तरफ से हाई कोर्ट के फैसले खिलाफ जल्द ही रिव्यु पैटीशिन पाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News