राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पेपर देने वाली नर्सों को कैप्टन ने किया सलाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़: पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दाखिल दो नर्सों की हिम्मत को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सलाम किया है। दरअसल, यह नर्सें कोरोना वायरस विरुद्ध लड़ी जा रही जंग दौरान खुद ही कोरोन की गिरफ्त में आ गई थीं। जिन्होंने फरीदकोट स्थित बाबा फरीद मैडीकल यूनिवर्सिटी की तरफ से रेगुलर नर्सों की भर्ती के लिए यहां कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में बैठ कर ही पेपर दिए। 

PunjabKesari

यूनिवर्सिटी ने इन नर्सों के लिए विशेष प्रबंध किए थे, जो नर्सें यहां वार्ड में दाखिल हैं, वह ठेके पर काम करती हैं। नर्सें की तरफ से कोरोना वार्ड में पेपर देने की खबरें मीडिया में प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर इनकी तस्वीर सांझी करते लिखा कि पटियाला के राजिंदरा अस्पताल की इन दो नौजवान नर्सों की हिम्मत को सलाम जो कोविड-19 के टैस्ट में पॉजीटिव पाई गई थीं। कोविड ने भी उनका हौसला नहीं तोड़ा और उनकी अपील को मानते हुए हमने उनको आइसोलेशन वार्ड से ही पेपर देने की मंजूरी दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News