सिद्धू मामले पर कैप्टन का बयान, नहीं की कोई राजनीति

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 09:53 PM (IST)

चंडीगढ़: नवजोत सिद्धू मामले पर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस मामले पर कोई राजनीति नहीं की है। दी ट्रिब्यून को दिए इंटरव्यू दौरान कैप्टन ने कहा कि यह मामला 30 साल पुराना है और प्रदेश सरकार आज भी वहीं स्टैंड है जहां पहले थी और पंजाब सरकार अपना स्टैंड नहीं बदल सकती है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना वही पक्ष पेश किया है, जो लोयर कोर्ट और हाईकोर्ट में पेश किया था तथा कोई सबूत पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि मेरे सिद्धू के साथ पुराने सम्बन्ध हैं और सिद्धू मेरे पुत्रों की तरह है। मैंने सिद्धू को बड़ा होता देखा और उस के पिता के साथ भी मेरे अच्छे सम्बन्ध थे। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू एक अच्छा मनुष्य और लोगों का मददगार है। अगर किसी को जरूरत होती है तो सिद्धू उसकी मदद करता है। कैप्टन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कोई भी फैसला सुनाने से पहले इन सभी पक्षों को ध्यान में जरूर रखेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News