कैप्टन ने डेरा बाबा नानक सड़क परियोजना के लिए गडकरी का किया धन्यवाद

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का 72 किलोमीटर लम्बी ब्यास-मेहता-बटाला-डेरा बाबा नानक सड़क की फोनलेनिंग परियोजना को मंजूरी प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष सुखबीर सिंह संधू का भी इस प्रतिष्ठित सड़क परियोजना को मंजूर करने के लिए धन्यवाद किया है जो ब्यास को ऐतिहासिक कस्बे डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ता है जो सिखों के प्रथम गुरू नानक देव के जीवन काल से सम्बन्धित है। 

उन्होंने कहा कि इस सड़क की फोर लेनिंग से इस क्षेत्र के चौमुखी विकास और पर्यटन को बढ़ावा तथा औद्योगिक शहर बटाला को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क परियोजना की मंजूरी से सिख समुदाय की लम्बे अर्से से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। इससे करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को और आसानी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News