Punjab : दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, 3 घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 07:57 PM (IST)

अबोहर  : अबोहर सीतो गुन्नो मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर में टकरा गई, जिसके बाद एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी जिससे कार सवार लोग घायल हो गए। गांव बहावलवासी निवासी हरमन सिंह, उसका पिता गुरमीत सिंह व उसका दादा सरदुल सिंह कार में शहर आ रहे थे कि जब वे सीतो रोड़ पर सिमिगो स्कूल के निकट पहुंचे तो एक अन्य कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई।

इसी दौरान सामने आ से आ रहे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे कार में सवार 3 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें एक निजी वाहन द्वारा अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के फार्मासिस्ट मनदीप ने बताया कि 3 लोगों को चोटें आई है। इनमें से एक के सिर में काफी चोट होने के कारण उसे सीटी स्कैन के लिए रैफर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News