कार से टकराकर पलटी कार, संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2024 - 04:07 PM (IST)

जैतो: जैतो में एक विवाह प्रोग्राम के दौरान खुशी में नाचते हुए एक व्यक्ति की टांग टूट गई थी, उसका इलाज करवाने के लिए तीन नौजवान उसे उठाकर एक कार के द्वारा गोनेआना की ओर जा रहे थे। रास्ते में गांव चंदभान के नजदीक आकलिया बस स्टैंड से थोड़ी दूरी पर यह कार, किसी निजी कंपनी की बस की ओर से साइड न दिए जाने कारण, उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया व सडक़ पर ही आगे जा रही कार के साथ इन नौजवानों की कार बुरी तरह से टकरा गई। 

अगली कार में बैठे व्यक्ति तो बाल-बाल बच गए, मगर उनकी कार बहुत बुरी तरह से नुक्सानी गई, जो कार में तीन नौजवान, जो घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लेकर जा रहे थे, उनकी कार पलट गई व इस कार में सवार चारों नौजवान गंभीर घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही चढ़ती कला वैल्फेयर सेवा सोसायटी जैतो के सदस्य तुरंत घटनास्थान पर पहुंचे व चारों गंभीर घायल नौजवानों को उठाकर सिविल अस्पताल गोनेआना ले जाया गया, मगर इन चारों में एक आदमी की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे बठिंडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इन गंभीर घायलों की पहचान गुरदीप सिंह (40) पुत्र दमन गांव रौंता, जसकरन सिंह (29) पुत्र हरबंस सिंह गांव नेहिया वाला, रिन्कू सिंह (31) पुत्र लछमन सिंह गांव नेहिया वाला, राजा सिंह (23) पुत्र चमकौर सिंह गांव हरीके कलां के तौर पर हुई है। इनमें से गुरदीप सिंह नामक नौजवान की हालत ज्यादा गंभीर होने कारण परिजनों की ओर से किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News