दर्दनाक हादसा : शादी से लौट रही गाड़ी हादसे का शिकार, चार घायल!

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:18 PM (IST)

गढ़शंकर/ कोट फतूही (भारद्वाज, बहादुर खान): माहिलपुर-फगवाड़ा मार्ग पर गांव थुआना में चौवाले पुल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैम्पो ट्रैवलर की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें कोट फतूही के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए फगवाड़ा रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार गांव थुआणा निवासी अमृतपाल पुत्र बलदेव सिंह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पंचर की दुकान से बैक कर रहा था। इसी दौरान माहिलपुर की तरफ से कोट फतूही की तरफ जा रहा एक टैम्पो-ट्रैवलर, जो एक शादी समारोह से आ रहा था और जिसे राहुल राणा पुत्र राकेश लाल निवासी गांव बखलौर चला रहा था, उससे टकरा गया। इसके कारण टैम्पो-ट्रैवलर नंबर पी.बी.-01-बी-6969 में सवार तीन व्यक्ति और एक महिला हादसे में घायल हो गए। जबकि टैम्पो-ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor