सावधान , होशियार … सी.पी. और डी.सी की कोठी के आसपास ही घूम रहा है एक शातिर चोर

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 12:15 PM (IST)

जालंधर (खुराना):  2 दिन में लगातार दो कत्ल हो जाने से शहर की ला एंड आर्डर की व्यवस्था जहां बिगड़ती हुई प्रतीत हो रही है वहीं पिछले कुछ समय से लूटपाट , चोरी डकैती और छीना झपटी की वारदातों में भी काफी वृद्धि हुई है जिसे लेकर सरकार के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी चिंतित हैं  और आम लोगों में भी ख़ौफ है ।

पिछले कुछ महीनों में ही जालंधर के कई पुलिस कमिश्नर बदल चुके हैं परंतु फिर भी ला एंड आर्डर की व्यवस्था काबू  में आने का नाम नहीं ले रही । ऐसी घटनाओं से सावधान और होशियार रहने वाली बात यह है कि इस समय पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर जैसे उच्च अधिकारियों की कोठियों  के आसपास ही एक शातिर चोर बेखौफ होकर घूम रहा है । इस चोर ने कुछ सप्ताह पहले सी.पी और डी.सी की कोठी के बिल्कुल साथ लगते  जालंधर जिमखाना क्लब की पार्किंग में से एक बुलेट मोटरसाइकिल चुरा लिया और तीन  दिन पहले इसी शातिर चोर ने क्लब की पार्किंग में से एक नया साइकिल गायब कर दिया ।

पक्के तौर पर यह तो नहीं कहा जा सकता कि यह दोनों चोरियां एक ही चोर ने की हैं  परंतु यह दोनों ही घटनाएं काफी चिंता का सबब हैं  क्योंकि ओल्ड बारादरी का पूरा क्षेत्र ना केवल शहर के बिल्कुल बीचो-बीच स्थित है बल्कि शहर का सबसे वीआईपी और सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है जहां पुलिस और प्रशासन के  उच्च अधिकारियों के अलावा सेशन जज और कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की कोठियां हैं । इस सर्वोच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में लगातार चोरियां होना जालंधर पुलिस के लिए भी एक चुनौती है । पता चला है कि क्लब की पार्किंग से चुराया गया बुलेट मोटरसाइकिल क्लब के जिम  में कार्यरत एक कर्मचारी का था और हाल ही में चुराया गया नया साइकिल एक सफाई कर्मचारी का है जिसने इसे हाल ही में किस्तों पर खरीदा था । साइकिल चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दुबला पतला सा शातिर चोर बेखौफ होकर क्लब की पार्किंग  में आता है और जेब से एक औजार निकाल कर कुछ सेकंड मे ताला तोड़ देता है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News