पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चंद्र के पीए बलदेव राज पर  धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 11:33 AM (IST)

फगवाड़ा(मुनीष/जालोटा) :थाना सिटी पुलिस फगवाड़ा ने खलवाड़ा गेट के रहने वाले एक व्यक्ति के ब्यानों पर उसकी जमीन पर इंतकाल किए जाने के बदले में लाखों रुपए ठगने और एक कार लेने के आरोप में पूर्व चीफ पार्लियमेंट सैक्रेटरी के पीए के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 

रचनजीत सिंह वासी खलवाड़ा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 2012 में उसका संपर्क पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अविनाश चंद्र के पीए बलदेव राज वासी जालंधर के साथ हुआ  जिससे उसने अपनी जमीन का इंतकाल करने संबंधी बात की तो उसने उक्त जमीन का इंतकाल करने के लिए 25 लाख रुपए कहे। जिसके बाद उनमें 20 लाख रुपए में बात तय हो गई। इसके अलावा उसने कार की किश्तें दी बलकि एक अन्य नई कार के लिए भी अढ़ाई लाख रुपए अलग से दिए। इस तरह उससे 22.5 लाख ले लिए परंतु बलदेव राज ने न तो उसकी जमीन का इंतकाल करवाकर दिया और न ही पैसे लौटाए जिसके बाद शिकायत की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News