सीनियर सिपाही सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 05:29 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा): थाना मौड़ पुलिस ने मानसा पुलिस से सस्पेंड चल रहे एक सीनियर सिपाही और शराब ठेकेदार के दो कारिंदों पर व्यक्ति से धमकाकर पैसे वसूलने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सस्पेंड सीनियर सिपाही व एक कारिंदे को गिरफ्तार कर उनसे 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की, जबकि तीसरा आरोपित फरार है।
गांव रामनगर निवासी चरणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पहले भुक्की व चूरा पोस्त का सेवन करता था, लेकिन पिछले छह माह से नशा छोड़ चुका है। बीती 31 अगस्त को मानसा पुलिस का सस्पेंड सीनियर सिपाही बलवीर सिंह, शराब ठेकेदार का कारिंदा गुरप्रीत सिंह निवासी रामपुरा मंडी, एक अन्य कारिंदा व एक अज्ञात युवक पुलिस की वर्दी पहनकर उसके पास आए और एचआर-27 एफ1706 नंबर की स्विफ्ट कार में बिठा लिया।
आरोपियों ने उसे नशा तस्करी का झूठा पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर 30 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने पर्चे के डर से घर से 20 हजार रुपये देकर अपना पीछा छुड़वाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
थाना मौड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सस्पेंड सीनियर सिपाही बलवीर सिंह और कारिंदा गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा आरोपित फरार है। जांच अधिकारी एएसआइ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपितों की शराब ठेकेदारों से निकटता थी और वे पीड़ित की पुरानी नशे की आदत के बारे में जानते थे। इसी वजह से उन्होंने उसे धमकाकर पैसे वसूले। पुलिस ने आरोपितों का रिमांड लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने और कितने लोगों से इस तरह वसूली की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here