Gas Agency मालिक की हरकत ने खतरे में डाली लोगों की जान, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 05:02 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंदर): जिले में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने का मामला सामने आया है। कोटफत्ता थाना पुलिस ने यहां के गांव माइसरखाना में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक महिला के झुलसने के मामले में गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, गुरभजन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 सितंबर को वह मौड़ मंडी गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर आया था, जो लीक हो रहा था।

6 सितंबर को जब उसकी मां ने उक्त सिलेंडर लगाया और चाय बनाने लगी, तो अचानक विस्फोट हो गया और उसकी मां बुरी तरह झुलस गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी मां का इलाज डीएमसी लुधियाना में चल रहा है। उसने बताया कि उक्त गैस एजेंसी का मालिक सुरिंदर सिंह कर्मचारियों की मिलीभगत से गैस सिलेंडरों से गैस चुराता है और इसी दौरान सिलेंडरों से गैस लीकेज की समस्या उत्पन्न होती है। इसी के चलते उसके घर में उक्त हादसा हुआ। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गैस एजेंसी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News