Punjab Police के सब इंस्पेक्टर और ASI के खिलाफ उसी थाने में Case दर्ज, हैरान करेगा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:49 PM (IST)

पटियाला : पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर और ASI सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और ASI बलबीर सिंह पर 2 युवकों के साथ मारपीट और थर्ड डिग्री टार्चर के आरोप हैं। जानकारी के मुताबिक, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट  के निर्देशों पर दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ थाना घग्गा में मामला दर्ज कर किया गया है। 

क्या है पूरा मामला :

पीड़ितों युवकों हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ मारपीट की गई है। वरिंदर कौर निवासी वार्ड नंबर 6 घग्गा ने बताया पुलिस को शिकायत दी थी कि हरप्रीत और गुरप्रीत सिंह ने उसके साथ 26 जून को मरपीट की थी। वरिंदर कौर ने बताया कि था कि उसकी जमीन को लेकर दोनों युवकों उसके साथ मारपीट करते हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ 10 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह को पकड़ लिया था। हरप्रीत सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसे थाने में थर्ड डिग्री दी गई है और करंट भी लगाया गया।

इस घटना के बाद हरप्रीत सिंह का मेडिकल करवाया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट के निर्देशों पर दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए। जिसके पटियाला के घग्गा थाने के सब इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और एएसआई बलवीर सिंह को एसएसपी वरुण शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News